फिरोजाबाद में जीके कंपनी की कैश लूट की घटना का खुलासा किया गया है। इस घटना में 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए।

Oct 4, 2025 - 23:00
 0  84
फिरोजाबाद में जीके कंपनी की कैश लूट की घटना का खुलासा किया गया है। इस घटना में 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए।
फिरोजाबाद में जीके कंपनी की कैश लूट की घटना का खुलासा किया गया है। इस घटना में 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए।

फिरोजाबाद में जीके कंपनी की कैश लूट की घटना का खुलासा किया गया है। इस घटना में 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम हैं: 1. नरेश पुत्र राकेश कुमार उर्फ भूरी निवासी गाँव अरनी थाना खैर जनपद अलीगढ़ 2. तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला शिवपुरी निवाडी रोड मोदीनगर, थाना मोदीनगर गाजियाबाद 3. दुष्यन्त पुत्र मोहन सिंह निवासी ओम नगर थाना खैर जिला अलीगढ़ 4. अक्षय पुत्र जयप्रकाश निवासी गली नं0 05 डेरी फार्म गाजीपुर पूर्वी दिल्ली 5. आशीष उर्फ आशू पुत्र प्रमोद निवासी बहादुरगढ़ थाना बहादुरगढ़ सिटी जनपद बहादुरगढ़ हरियाणा 6. मोनू उर्फ मिलाप पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी गढबढ जैतपुर थाना जैतपुर जनपद आगरा

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 01 करोड़ 05 लाख 310 रुपये, लूट के रुपयों से खरीदा गया एक आईफोन, लूट के रुपयों से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल की रसीद और अवैध असलहा मय कारतूस बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित ने बताया कि घटना के खुलासे हेतु एसओजी / सर्विलांस व थाना मक्खनपुर पुलिस टीम सहित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में कुल 06 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा कठफोरी टोल पर 02 संदिग्ध चार पहिया वाहन सीसीटीवी में देखे गए जो कि जनपद इटावा में एक ढाबे पर भी जीके कम्पनी की कार के पास संदिग्ध दिखाई दी गयी थी। उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार संदिग्ध गाडी का नम्बर प्राप्त हुआ जिसके आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा गाडी के नम्बर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर बदमाशों को आज दिनांक 04-10-2025 को पायनियर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद श्री अनुज राणा मय टीम जनपद फिरोजाबाद, प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ श्री संजीव दुबे मय टीम जनपद फिरोजाबाद, प्रभारी एसओजी / सर्विलांस श्री अमित तोमर मय टीम जनपद फिरोजाबाद और थानाध्यक्ष मक्खनपुर श्री चमन शर्मा मय टीम जनपद फिरोजाबाद शामिल हैं।

नोटः- लूट की घटना में अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। गोपनीयता हेतु नामों को उजागर नहीं किया गया है। शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।