Kasganj news 71 फुट ऊंचे रावण का पुतला दहन, भगवान राम ने अहंकारी रावण का किया अंत बुराई पर अच्छाई की जीत l
कासगंज में 71 फुट ऊंचे रावण का पुतला दहन, भगवान राम ने अहंकारी रावण का किया अंत बुराई पर अच्छाई की जीत l कासगंज में गुरुवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में 71 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया गया। यह आयोजन बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है, जहां भगवान राम ने अहंकारी रावण का अंत किया।आकर्षक लाइटों से जगमगाते खेल मैदान में दर्शकों ने अपने मोबाइल में इस पल को कैद किया। भगवान श्रीराम और रावण के प्रतीकात्मक युद्ध को देखकर 'जय श्रीराम' के जयकारे गूंज उठे। वहीं पुतला दहन से पहले जमकर आतिशबाजी भगवान श्री राम ने अग्निबाण चलाकर रावण के पुतले को जलाया। जैसे ही बाण पुतले के सीने में लगा, वह धू-धू कर जल उठा। और पुरा मैदान आतिशवजी से गूंज उठा इसके साथ ही जोरदार आतिशबाजी शुरू हो गई, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। देर शाम हुए इस भव्य आयोजन को देखने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में उमड़ पड़े। वहीं डीएम एसपी भी पुतला दहन देखने के लिए पहुंचे। और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी भीड़ को नियंत्रण करने में लगाई गई





