ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए दो पीड़ितों को मिली राहत, एटा पुलिस ने दिलाए ₹19,300 वापस
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए दो पीड़ितों को मिली राहत, एटा पुलिस ने दिलाए ₹19,300 वापस
एटा। थाना नयागांव पुलिस एवं साइबर थाना एटा की संयुक्त कार्रवाई से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए दो पीड़ितों को बड़ी राहत मिली है। ठगी की गई ₹19,300 की राशि को पुलिस टीम द्वारा प्रभावी जांच और तत्परता के चलते पीड़ितों के खातों में वापस जमा करा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी अलीगंज के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सराहनीय कार्य संपन्न हुआ।
पीड़ितों ने थाना नयागांव में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके साथ कुल ₹19,300 की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध ने थाना साइबर क्राइम एटा और थाना नयागांव की संयुक्त टीम को त्वरित जांच एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। टीमों ने ठगी के ट्रांजैक्शनों की गहन जांच करते हुए संबंधित बैंकों से संपर्क साधा और ट्रांसफर की गई धनराशि को प्रथम लेयर के खाते में फ्रीज कर दिया। तत्पश्चात न्यायालय से रिलीजिंग आदेश प्राप्त कर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं और ₹19,300 की राशि को सुरक्षित रूप से पीड़ितों के खातों में वापस कर दिया गया। पीड़ितों ने एटा पुलिस की इस तत्परता व संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया और खुले दिल से प्रशंसा की।





