Kasganj news अमांपुर पुलिस का एक्शन 25 क्वार्टर अवैध कच्ची शराब सहित धरा अबैध शराब विक्रेता

Oct 2, 2025 - 19:49
 0  7
Kasganj news अमांपुर पुलिस का एक्शन 25 क्वार्टर अवैध कच्ची शराब सहित धरा अबैध शराब विक्रेता

अमांपुर पुलिस का एक्शन 25 क्वार्टर अवैध कच्ची शराब सहित धरा अबैध शराब विक्रेता

कासगंज जनपद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोशल मीडिया पर वायरल खबर एवं वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना अमाँपुर ने एक्शन लिया हैं । जनपद पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अमांपुर एवं आबकारी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 क्वार्टर अवैध कच्ची शराब बरामद की हैं । पुलिस मीडिया सेल के अनुसार अंशुल पुत्र रामसेवक उम्र 18 वर्ष निवासी सूरतपुर खुशकरी थाना अमाँपुर जनपद कासगंज को 25 क्वार्टर सहित दिनेश सिंह थाना प्रभारी थाना अमांपुर व संजीव कुमार शर्मा आबकारी निरीक्षक जनपद कासगंज ने अपनी टीम के साथ किया गिरफ्तार । सूत्र बताते हैं कि कैंटीन पर काफी समय से ठेका खुलने से पहले और बंद होने के बाद ओवर रेटों में शराब की बिक्री की का रही थी l

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो