Mainpuri News: डीएम का कड़ा एक्शन: अनुपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश
डीएम का कड़ा एक्शन: अनुपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश
मैनपुरी (अजय किशोर)। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने एवं चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से जनपद के सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों का औचक निरीक्षण कराया, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ ड्यूटी से नदारद पाये गये। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी के निरीक्षण के दौरान डॉ. शरद यादव, डॉ. पूनम यादव, डॉ. अवनेंद्र सिंह, डॉ. योगेंद्र सिंह, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोहिनी सिंह, डॉ. स्वपलिन तिवारी अनुपस्थित पाए गए जबकि पैरामेडिकल स्टाफ में ब्लॉक हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनात आमिर खान, कमल सिंह, सैंपल सहायक रश्मि सिंह, अरविंद कुमार, चीफ फार्मेसिस्ट देवेंद्र कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर राखी, सोनी, लैब सहायक दीपिका, नर्सिंग ऑफिसर भरत मिश्रा, सिद्धांत वर्मा, धन देवी, अर्चना, शिवानी, अजय कुमार, प्रभात कुमार, सत्येंद्र कुमार, ईशु कुमार, अतुल कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित पाये गये वहीं आउटसोर्सिंग कर्मी अर्चना, प्रदीप कुमार विगत 03 माह से स्वास्थ्य केंद्र से अनुपस्थित चल रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान आउटसोर्सिंग कर्मी पीयूष पांडेय भी अनुपस्थित मिले। श्री सिंह ने बताया कि महाराज तेजसिंह जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. अनुज सिंह, ई.एम.ओ. डॉ. अनुज यादव, डॉ. ललित, डॉ. हर्ष दीक्षित, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. अशीष शाक्य, डॉ. हिमांशू मिश्रा, ऑर्थाे डा. नवीन महौर, बी.ए.एम.एस. इन्टरर्न डॉ. सिमरा, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. अनुपम कुमार, डॉ. शिवांगी कुमारी, बी.ए.एम.एस. इन्टरर्नशिप डॉ. विवेक यादव. एफ.डी. सारिका चौहान, एस.एन. लक्ष्मी गुप्ता, रेखा यादव, पूनम दिवाकर, केयर टेकर केशव सिंह चिकित्सालय से अनुपस्थित पाए गए जबकि ई.एम.ओ. डॉ. शिवांश मिश्रा 24 सितम्बर से एवं टी.एम. ऑर्थाे डा. रविकांत 25 सितम्बर से ड्यूटी से अनपुस्थित पाये गये। उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बरनाहल के निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर डा. विशाल रोशन, एल.एम.ओ. डा. गाद्रिका यादव, डेन्टल सर्जन डा. शिवानी यादव, फॉर्मेशिस्ट डा. विक्रम जीत सिंह, डी.आर.ए. डा. सावित कुमार, वार्ड-बॉय रमन कुमार, आउटसोर्स, संविदा कर्मी मेडिकल ऑफिसर डा. अवनेन्द्र राजपूत, डा. नमो नारायण मीना, स्टॉफ नर्स सरिता यादव, लैब टैक्नीशियन बविता, प्रिया, ओ.टी. टैक्नीशियन अनुज कुमार, स्टॉफ नर्स रेखा, केशन देव, जसवंत सिंह, कुक अंजू कमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवर के निरीक्षण में अंजू देवी 27 सितम्बर से, शाहीन फातिमा, आउटसोर्स कर्मी ए.एन.एम. शिखा, प्रेमलता, अंजू, अमित मिश्रा उपस्थित नहीं पाये गये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव के निरीक्षण के दौरान नेत्र परीक्षण अधिकारी विजय गुप्ता, टीकाकरण अधिकारी अनिल कुमार, एक्स-रे टेक्नीशियन निशान्त कुमार, डी.आर.ए. रानू कुमार, लिपिक सीमा, ए.एन.एम मनोज लोधी, स्वीपर लज्जावती, आउटसोर्स कर्मी शिवम यादव, राजेश कुमार वर्मा, स्टाफ नर्स शिवानी, कंचन सिंह, ए.एन.एम प्रियम, वार्ड आया साजिया खान, स्वीपर विपिन कुमार अनुपस्थित पाये गये। श्री सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरावली के निरीक्षण के दौरान हेल्थ विजिटर डा. प्रियंका सिंह, संतोष कुमारी, एकाउन्टेन्ट सर्वेश कुमार, सनी यादव, टैक्नीशियन कैलाश चन्द्र, रोहित कुमार, लैब टैक्नीशियन अभिषेक अशोक कुमार, काउन्सलर सुनील पाल, चन्द्रकान्ता, रिचा सक्सेना, दिव्या यादव अनुपस्थित मिले, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औंछा के निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा. चुटकी यादव, दंत शल्यक डा. नितिन सलौनिया, चीफ फार्मासिस्ट विनोद कुमार, लैब टैक्नीशियन अजीत यादव, संतोष कुमार, बार्डबॉय सुरेश सिंह, कनिष्ठ सहायक प्रदीप दुबे, आउटसोर्स कर्मी स्वीपर-चौकीदार शीलेन्द्र कुमार, सुशान्त कुमार, विमल कुमार, सुनीत, संजय दत्त, वार्ड बॉय दुष्यन्त यादव, अनुज कुमार, वार्ड आया ममता, अंजना, नीलम, राखी, सिक्योर्टी गार्ड हेमेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, ऋषीकेश प्रताप, हनुमन्त सिंह, संविदाकर्मी डा. सत्यम, स्टाफ नर्स रविन्द्र सैनी अनुपस्थित पाये गये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करहल के निरीक्षण के दौरान प्र. चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक यादव, चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज यादव, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, वार्डबॉय सोनेलाल, ए.एन.एम प्रियंका शाक्य, एक्सरे टेक्निशीयन प्रेम सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर विपिन कुमार, राहुल कुमार, फार्मासिस्ट जयकेश बाबू, भूपेन्द्र सिंह, सुशील बाबू, संविदाकर्मी ए.एन.एम राधा देवी, सुचिता यादव, नेत्र परीक्षण अधिकारी अनुभव राज, बी.सी.पी.एम दिनेश कुमार, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मुजाहिव मलिक, संविदाकर्मी ऑपरेशन थ्रिएटर टैक्नीशियन, प्रतीक दुबे, संविदाकर्मी ए.ई.डी हरे कृष्णा, स्टॉफ नर्स अरूण कुमार, करतान सिंह कुन्तल, नेत्र परीक्षण आकाश जौहरी, पवन गुप्ता, अंजू यादव डॉ. कौशल किशोर, चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल कुमार, डा. सचिन कुमार, एल.एम.ओ. डॉ. तृप्ति दुबे, बी.ए.एम. रिशान अली, संविदाकर्मी स्टॉफ नर्स अनुराधा पाल, आउटसोर्स कर्मी ए.एन.एम. रागिनी, डब्लू.एच. कुमारी दीपशिखा, लबली, एच.सी. प्रीती, अजय कुमार, कुक शिवेन्द्र कुमार, श्याम सुन्दर, मोहम्मद इलियास, डब्लू.बी. अमन कुमार अनुपस्थित मिले, स्वास्थ्य करहल से लैब टैक्नीशियन शैलेश कुमार, आयुष्मान मित्र अनुज कुमार, कुक अमित कुमार, जी.ए.आर.ओ. सोपाल दि. 27 सितम्बर से निरतंर अनुपस्थित चल रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के समय से उपस्थित न होने की शिकायतें निरतंर प्राप्त हो रहीं थीं, स्वास्थ्य कर्मियों के समय से उपस्थित न होने के फलस्वरूप मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, उक्त निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारियों के माध्यम से कराये गये, जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाये गये हैं। उन्होने अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ को अनुपस्थित रहने का कारण स्पष्ट करते हुये स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं अनुपस्थित तिथियों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोके जाने के निर्देश दिये हैं।





