UP : काली घटाओं के साथ हुई छुटपुट बारिश से गर्मी से राहत,उमस बरकरार
काली घटाओं के साथ हुई छुटपुट बारिश से गर्मी से राहत,उमस बरकरार
फर्रुखाबाद । विगत कई दिनों से जनपद में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए थे। सितंबर अंत में भी जून-जुलाई जैसी गर्मी और भयंकर उमस लोगों को परेशान किए हुए थी। मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदल ली। आसमान में काली घटाएं छाने के साथ हुई छुटपुट बारिश से मौसम सुहावना हो गया। परन्तु उमस जस की तस बनी हुई है|अक्टूबर महीने चालु होने के साथ ही मानसून अब विदाई की ओर है। इसके साथ ही गुलाबी सर्दी का मौसम भी शुरू हो जाता है पर इस बार गर्मी विदा होती नजर नहीं आ रही है। दिन में खिल रही चटख धूप लोगों को जून-जुलाई की याद दिला रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।





