Kasganj news मिशन शक्ति टीम ने भ्रमण के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
मिशन शक्ति ~ नारी सशक्तिकरण के साथ साथ अपराध नियंत्रण में भी असरदार, थाना कोतवाली कासंगज की मिशन शक्ति टीम ने अभियान भ्रमण के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति कासगंज सुनील कुमार कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में जनपद में चल रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के दौरान थाना कोतवाली कासंगज की मिशन शक्ति टीम द्वारा दिनांक 28.09.2025 की देर शाम अशोक नगर तिराहे के पास अभियुक्त सफी मौहम्मद पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम गुरहना थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासगंज को संदिग्धता के आधार पर की गई पूछताछ में चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कासंगज पर मुअसं- 717/25 धारा 317(2), 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।





