Kasganj news अमाँपुर प्रथम कबड्डी टूर्नामेंट का चेयरमैन कमांडो चाँद अली ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Sep 28, 2025 - 18:34
 0  1
Kasganj news अमाँपुर प्रथम कबड्डी टूर्नामेंट का चेयरमैन कमांडो चाँद अली ने फीता काटकर किया  शुभारंभ

अमाँपुर प्रथम कबड्डी टूर्नामेंट का चेयरमैन कमांडो चाँद अली ने फीता काटकर किया शुभारंभ

कासगंज अमांपुर कस्बा के सिढ़पुरा रोड पर स्थित मैदान पर रविवार को प्रथम कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ चेयरमैन चांद अली खान संग भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजकों ने चेयरमैन चांद अली खान, भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता का फूल माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर जोरदार स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल की भावना से खेले और अपनी टीम को जिताने का शत प्रतिशत योगदान दें। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। छोटे-छोटे मैदानों पर खेल कर प्रतिभा में निखार आता है। उन्होेंने कहा कि जल्द ही युवाओं के लिए अमांपुर में खेल स्टेडियम बनवाने की घोषणा की। उद्घाटन मैच दीपक अमांपुर, शिवम चौहान रामनगर, देव ठाकुर देवपुर और गौरव यादव देवरी की कबड्डी टीमों के बीच खेला गया। जिसमे अमांपुर और देवरी की टीम ने टाॅस जीतकर पहले कबड्डी खेलने का निर्णय लिया। जिसमें देवरी की टीम विजेता रही। विजयी खिलाडियों को मेडल और ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। कबड्डी टूर्नामेंट का संचालन रमन माथुर ने किया। इस दौरान शैलेन्द्र कुमार, रमन कुमार, शिवम कुमार, शोभित ठाकुर, मोहित कुमार, सोहिल सैफी, हेमंत साहू, अमित, अरश, तनुज साहू, रिजवान, सहिल, समीर, सनी कुमार, आकाश गुप्ता, अरबाज खान, शिवम खटीक, खुखवीर चौहान, रोहित पाल, देव ठाकुर, शिवम चौहान, गौरव यादव, दीपक आदि मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो