सेवारत शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता के विरोध में PSPSA का पत्राचार अभियान

Sep 28, 2025 - 09:39
 0  6
सेवारत शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता के विरोध में PSPSA का पत्राचार अभियान

सेवारत शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता के विरोध में PSPSA का पत्राचार अभियान

मैनपुरी (अजय किशोर)। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (PSPSA) ने सेवारत शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता थोपे जाने के विरोध में अपना पत्राचार अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में, शनिवार को करहल ब्लॉक का कार्यक्रम जेल चौराहे के मुख्य डाकघर पर आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला प्रचार मंत्री प्रतीक चौहान ने किया। *प्रमुख मांगें और नेताओं के वक्तव्य* एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि TET की अनिवार्यता सेवारत शिक्षकों के अधिकारों का हनन है और यह कदम शिक्षकों को असुरक्षा की भावना में धकेल रहा है। 

 जिला संयोजक उमेश यादव ने कहा, "सेवारत शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता थोपना उनके अधिकारों के साथ अन्याय है। सरकार को शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।" * जिला कोषाध्यक्ष अमित दुबे ने जोर दिया, "हम शिक्षा की गुणवत्ता के पक्षधर हैं, लेकिन पहले से कार्यरत शिक्षकों को अनावश्यक परीक्षाओं से परेशान करना गलत है।" * जिला संगठन मंत्री अखिलेश राजपूत ने चेतावनी देते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर सरकार शिक्षकों को असुरक्षा में धकेल रही है। अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।" *प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी* अभियान में शामिल शिक्षकों ने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सेवा में कार्यरत शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता समाप्त की जाए और उन्हें स्थायी राहत प्रदान की जाए। उपस्थित शिक्षकों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस अभियान में ब्लॉक सुल्तानगंज से ब्लॉक संरक्षक विनोद राजपूत, ब्लॉक संयोजक शैलेन्द्र सिंह, और ब्लॉक सलाहकार जयकरन राजपूत का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रामबरन राजपूत, जिला महिला उपाध्यक्ष कल्पना पाल सहित कमल कुमार पांडे, शशिकांत मिश्रा, संध्या शाक्य, अजय कुमार सिंह, राम मूर्ति, विवेक यादव, प्रदीप यादव, मुनेंद्र चौहान, रविकांत, अंजू मिश्रा, अमित कुमार, अभिषेक पाल, भरत तिवारी, प्रवीन चौहान, रोहित शाक्य, राहुल राजपूत, अतुल दुबे, अमित दुबे, आशीष अग्निहोत्री, अरविन्द कुमार शाक्य, रामनरेश सिंह, दीपक पांडे, श्रद्धा चौहान, राघव राठौर, विनय कुमार, राकेश कुमार के साथ कई शिक्षक उपस्थित रहे।