मिशन शक्ति 5.0: डीआईजी अलीगढ़ ने किया मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण, सुरक्षा को दिया कड़ा संदेश
मिशन शक्ति 5.0: डीआईजी अलीगढ़ ने किया मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण, सुरक्षा को दिया कड़ा संदेश
एटा। प्रदेशभर में चल रहे *मिशन शक्ति फेस–5.0* अभियान के अंतर्गत शनिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी ने थाना कोतवाली नगर स्थित *मिशन शक्ति केंद्र* का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद डीआईजी श्री चौधरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ *जीटी रोड, रामलीला ग्राउंड* समेत कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
आगामी त्योहारों विशेष रूप से *रामलीला और रावण दहन* कार्यक्रमों को लेकर पुलिस की तैनाती और तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता और सजगता बनाए रखने के निर्देश दिए। डीआईजी ने आम जनता से सोशल मीडिया पर *अफवाह फैलाने से बचने* की अपील करते हुए स्पष्ट कहा कि, “शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की भी अपील की गई। इसके पश्चात पुलिस लाइन स्थित बहुद्देशीय हॉल में *जनपदीय मिशन शक्ति टीम* के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।
इसमें महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए *मिशन शक्ति 5.0* को अधिक प्रभावी व धरातल पर उतारने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में *एडिशनल एसपी क्राइम योगेंद्र सिंह*, *सीओ सिटी संजय सिंह*, *सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह*, *सीओ सकीट कीर्तिका सिंह*, *सीओ (UT) अवनीश कुमार* समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल उपस्थित रहे।





