किसान सम्मान दिवस 2025: पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

Sep 23, 2025 - 21:02
 0  2
किसान सम्मान दिवस 2025: पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

किसान सम्मान दिवस 2025: पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

एटा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी *किसान सम्मान दिवस 2025* मनाया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कृषि कार्यों के लिए किसानों को सम्मानित किए जाने की योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने जानकारी दी कि पुरस्कार हेतु कृषकों का चयन *मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति* द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से किया जाएगा। चयन का आधार फसल की कटिंग (उत्पादन) के परिणाम पर होगा।

■ कैसे करें आवेदन:- 

इच्छुक कृषक *उप कृषि निदेशक कार्यालय* से निःशुल्क आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। * आवेदन पत्र भरकर ₹10/- शुल्क के साथ पंजीकरण अनिवार्य है। * शुल्क या तो कार्यालय में सीधे जमा कर सकते हैं या संबंधित लेखा शीर्षक में चालान जमा कर उसकी रसीद प्रस्तुत करनी होगी। * आवेदन/चालान जमा करने की *अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025* है। **प्रतियोगिता हेतु अधिसूचित फसलें (खरीफ 2025):** 1. धान (संकर प्रजाति को छोड़कर) 2. तिल 3. न्यूट्री सीरियल्स / मिलेट्स — *बाजरा, सावा, कोदो और रागी* **योग्यता शर्तें:** * प्रतियोगिता में वही कृषक भाग ले सकते हैं, जिन्होंने कम से कम *एक एकड़ भूमि में अधिसूचित फसलें बोई हों*। * पूर्व में इस योजना के अंतर्गत पुरस्कृत कृषक *पुनः पात्र नहीं होंगे*। सभी पात्र कृषकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर इस सम्मानजनक योजना का लाभ उठाएं।