Farrukhabad News : राम बारात के साथ सांझी महोत्सव में, झांकियों को देखने के लिए नहीं निकली भीड़
राम बारात के साथ सांझी महोत्सव में, झांकियों को देखने के लिए नहीं निकली भीड़
कायमगंज/फर्रुखाबाद। हंस गिरी सांझी मंडल की ओर से मात्र 11 झांकी देर रात भगवान श्रीराम की भव्य बारात के साथ हुआ। इस दौरान कस्बे की गलियों और मुख्य मार्गों पर दर्शकों का सैलाब नहीं मिला l इंतजार करते रहे लोग लगभग 2:30 बजे सांझी देखने को मिली जनता परेशान होकर अपने घर चली गई l पितृपक्ष के अवसर पर 15 दिनों से चल रहे इस महोत्सव की अंतिम रात भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की रथ पर सजी झांकी को देखकर लोग भावविभोर हो उठे। बारात में राजा दशरथ, जनक, कामदेव, इंद्रदेव, कृष्ण-रुक्मिणी, ब्रह्मा, मां सरस्वती और मां दुर्गा सहित करीब 11 झांकियां निकाली गईं।
शिवाला भवन से निकली राम बारात गंगा दरवाजा, लोकमन, मुख्य चौराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट होते हुए बजरिया पहुंचकर संपन्न हुई। देर रात तक लोग सड़कों पर इंतजार करते रहे लेकिन सांझी का पता ही नहीं । गंगा दरवाजे की नाक बचाने में लगे अंकुर मिश्रा ने राम जी की निकली बारात ।





