Kasganj news भारतीय किसान यूनियन स्वराज का जिला व प्रदेश कार्यालय ध्वस्त

Sep 23, 2025 - 18:40
 0  2
Kasganj news भारतीय किसान यूनियन स्वराज का जिला व प्रदेश कार्यालय ध्वस्त

भारतीय किसान यूनियन स्वराज का जिला व प्रदेश कार्यालय ध्वस्त

कासगंज जनपद के प्रहलाद पुर में प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष का अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कासगंज सदर तहसील प्रशासन और सोरों पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारतीय किसान यूनियन (स्वराज गुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह और जिलाध्यक्ष एके लोधी द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा लिया।पिछली 12 सितम्बर 2025 को भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को कासगंज प्रशासन ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था तब से स्वराज गुट में आस्तीफे की झड़ी लग गई किसानों ने अस्तीफा देते हुए संगठन को कथाकथित बताया, आज प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए भारतीय किसान यूनियन (स्वराज गुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह और जिलाध्यक्ष एके लोधी द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा लिया l जानकारी के अनुसार तकुआवर गांव स्थित गाटा संख्या 976 भूमि मथुरा-बरेली नेशनल हाइवे-530 में अधिग्रहित की गई थी। एनएचएआई द्वारा उक्त भूमि व स्ट्रक्चर का प्रतिकार भुगतान दिसंबर 2024 में ही संबंधित व्यक्तियों को कर दिया गया था। इसके बावजूद दोनों पदाधिकारी वहां कार्यालय और दुकानें बनाकर व्यापार कर रहे थे। सदर तहसीलदार वलवंत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, मंगलवार को तहसील प्रशासन, एनएचएआई और सोरों कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से निर्माण को गिरा दिया। अधिकारियों ने बताया कि कब्जा मुक्त होने से हाईवे निर्माण कार्य में तेजी आएगी और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा। उन्होंने साफ कहा कि मुआवजा मिलने के बाद भूमि पर पुनः कब्जा करना अवैध है और इस तरह के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अगर कही भी ऐसा प्रकरण सामने आता है तो यही कार्यवाही की जाएगी l

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो