Kasganj news जनपद न्यायाधीश रामेश्वर सिंह, डी एम व एस पी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।
जनपद न्यायाधीश रामेश्वर सिंह एवं जिलाधिकारी प्रणय सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।
जेल में बंद बंदियों से मिलकर जाना उनका हाल।
कासगंज: जनपद न्यायाधीश रामेश्वर सिंह एवं जिलाधिकारी प्रणय सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण। निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों से मिलकर उनका हाल जाना और जेल अधीक्षक को सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने के निर्देश दिये। सुरक्षा के दृष्टिगत जेल निरीक्षण के दौरान जिला जज एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चौक किया। तत्पश्चात महिला बैरक मेें पहुंचकर उन्होने जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। जेल निरीक्षण के दौरान व्यवस्थायें संतोषजनक पाई गईं। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अविनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान भास्कर सहित उपस्थित रहे।





