सम्मान पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे
सम्मान पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा आगरा के तत्वाधान में रविवार को आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर कोलोनी आगरा में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डी वी शर्मा जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा पब्लिक स्कूल ग्रुप के चेयरमैन पंडित महेश शर्मा जी ने की । सर्वप्रथम मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मधु भारद्वाज जी,मुख्य अतिथि डॉ डी वी शर्मा जी व श्री महेश शर्मा जी व अरुण सारस्वत द्वारा किया गया। नृत्य के साथ सरस्वती वंदना खुशी सविता द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत दीप्ति भार्गव व नीलम शर्मा द्वारा किया गया दीप्ति भार्गव द्वारा छात्र/ छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। मधु भारद्वाज जी ने कहा कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है इसीलिए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा सितंबर माह में हिंदी के मेधावियों का सम्मान करती है ।
इस अवसर पर हिंदी भाषा में सर्वाधिक अंक लाने पर अदिति तिवारी वैष्णवी शर्मा,कुमकुम,वत्सल गोयल,स्तुति मिश्रा,दिव्य ज्योति भारद्वाज,अंशिका यादव,शिवांश गुप्ता, श्रद्धा जैन,वंशिका सविता को सम्मानित किया गया सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे । हिंदी के प्रचार प्रसार में काम करने हेतु अनुराधा शर्मा मुख्य अतिथि डॉ डी वी शर्मा जी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष पं महेश शर्मा जी ने कहा कार्यक्रम में दीप्ति भार्गव,अमोल शर्मा,आकांक्षा शर्मा, सुनीता झा, आभा चतुुर्वेदी अनीता गौतम, अनीता शर्मा , डॉ अमिता त्रिपाठी, श्वेता भार्गव , रेखा गौतम पंडित रामेन्द्र शर्मा ,रेखा तिवारी,प्रमेश शर्मा ,उपलब्धि भारद्वाज, प्रभुदुत्त उपाध्याय,एड प्रदीप शर्मा, शीलेन्द्र कुमार, विजया तिवारी ,सुनीता भार्गव आरती शर्मा,मोहिनी भटनागर, वंदना तिवारी, राजकुमारी पाराशर किरण शर्मा आदि उपस्थित रहे ।





