Etah News : स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर आयोजित

Sep 17, 2025 - 18:32
 0  23
Etah News : स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार   प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर आयोजित

स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर आयोजित

एटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत भव्य स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए प्रभारी मंत्री ने युवाओं द्वारा किए जा रहे रक्तदान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है जिससे कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का उद्बोधन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं और चिकित्सा कर्मियों ने ध्यानपूर्वक सुना। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक कल्याण से जुड़ी विभिन्न सेवाएं आमजन को प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती पर पूजन-अर्चन कर राष्ट्र कल्याण की कामना की गई। मंत्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को परिश्रम और सृजन का प्रतीक माना जाता है, और उनके आदर्श नवाचार एवं विकास के प्रेरक हैं। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा–2025’ अभियान के तहत कूड़ा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मंत्री ने कहा कि स्वच्छता एक जनांदोलन है और हर नागरिक को इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। ब्लॉक शीतलपुर परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व, न्यू इंडिया @2047 और प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, सीएमएस डॉ. एस. चंद्रा, एसडीएम सदर विपिन कुमार, डीपीआरओ श्वेता सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।