एशिया कप में कैसा रहा भारत-पाकिस्तान का सफर.रिकॉर्ड्स में जानें किसका पलड़ा भारी

Sep 12, 2025 - 12:44
 0  1
एशिया कप में कैसा रहा भारत-पाकिस्तान का सफर.रिकॉर्ड्स में जानें किसका पलड़ा भारी

Asia Cup 2025 India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता दुनिया की सबसे पुरानी और तीखी स्पोर्टिंग राइवल्री में गिनी जाती है. हर बार जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो यह सिर्फ़ एक मैच नहीं, बल्कि इतिहास, जज़्बात और उम्मीदों का टकराव होता है।

अब 14 सितंबर को दुबई में होने वाला एशिया कप 2025 का मुकाबला एक बार फिर फैंस की धड़कनें तेज करने वाला है. क्रिकेट इतिहास की बात करें तो आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर भारत का दबदबा साफ दिखता है. दोनों के बीच अब तक खेले गए 16 वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत ने 15 बार जीत दर्ज की है. इसमें वनडे वर्ल्ड कप में 8-0 की क्लीन स्वीप और टी20 वर्ल्ड कप में 7-1 की बढ़त शामिल है. यही सिलसिला एशिया कप में भी देखने को मिलता है। 1984 से अब तक खेले गए 16 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 18 बार हुई है. इनमें भारत ने 10 मैच जीते, पाकिस्तान ने 6 और 2 मैच बेनतीजा रहे। दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप फाइनल में दोनों टीमें कभी आमने-सामने नहीं आईं, उनकी भिड़ंत ज्यादातर ग्रुप या सुपर-4 राउंड में ही हुई है।

■ कौन है एशिया कप की सबसे सफल टीम?

 भारत - 8 खिताब (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023) श्रीलंका - 6 खिताब पाकिस्तान - 2 खिताब पिछले पांच सालों का हाल सितंबर 2020 से सितंबर 2025 तक दोनों टीमों ने टी20 फॉर्मेट में 5 बार एक-दूसरे का सामना किया है. इसमें भारत 3-2 से आगे है. यह हालिया फॉर्म भारत को अतिरिक्त आत्मविश्वास देता है। भारत (T20 Squad): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (वाइस-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

 पाकिस्तान (T20 Squad): सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सैब फरीद, सैम अय्यूब, सलमान मिर्ज़ा, सफ़यान मोक़ीम. आंकड़ों से लेकर मौजूदा फॉर्म तक, भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी दिखता है. लेकिन यह भारत-पाकिस्तान का मैच है, जहां हर ओवर और हर रन इतिहास लिख देता है।