Etah News : एटा में रोडवेज कर्मचारियों का हंगामा, बस संचालन ठप
Etah News : एटा में रोडवेज कर्मचारियों का हंगामा, बस संचालन ठप
एटा में रोडवेज कर्मचारियों का हंगामा, बस संचालन ठप
एटा। कौशांबी डिपो की रोडवेज बस ने एटा डिपो की बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि विरोध जताने पर कौशांबी डिपो के चालक ने अपने साथियों को बुलाकर एटा डिपो के चालक-परिचालक के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया, लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा। पीड़ित चालक ने आरोप लगाया कि समझौते के बाद भी कौशांबी डिपो के चालक और परिचालक की ओर से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
इस घटना से नाराज़ एटा डिपो के चालक और परिचालक एकजुट होकर वर्कशॉप में इकट्ठा हुए और बसें खड़ी कर बस संचालन पूरी तरह ठप कर दिया। कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी और कार्यस्थल पर हंगामा किया। पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड का है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत कर हालात को समझने का प्रयास किया। रोडवेज प्रशासन अब स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है, वहीं कर्मचारी अपनी सुरक्षा की गारंटी मिलने तक काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं।





