Farrukhabad News : मुसलाधार बारिश से सड़के तरबतर, उफनाये नाले
Farrukhabad News : मुसलाधार बारिश से सड़के तरबतर, उफनाये नाले
फर्रुखाबाद। जनपद में दोपहर बाद एक बार फिर से मूसलाधार बारिश होनें से शहर तरबतर हो गया| शहर की सड़कों पर समुद्र सा नजारा नजर आया| राहगीरों को पानी के घुसकर निकलना पड़ा| कई राहगीर वाहनों सहित सड़क पर गिर भी गये| शहर के नाले-नालियों पर लाखों का बजट प्रतिवर्ष खर्च होनें के बाद भी बारिश में जलभराब की समस्या से जूझना पड़ता है।
बीते रविवार को तो जलभराव हुआ था, सोमवार को हुई मुसलाधार बारिश नें शहर को समुद्रमें तब्दील कर दिया| शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। सड़कें और गलियां डूब गईं। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खेत पानी से लबालब हो गए। लगातार तेज बरसात से शहर के लगभग सभी मुख्य मार्ग, गली-मुहल्ले पानी से लबालब भर गए। शहर की सड़कों पर टापू जैसे हालात नजर आ रहे हैं।





