व्यापार बंधु की बैठक CDO विनोद कुमार गौड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमे समस्याओं से संबंधित दिया ज्ञापन

Aug 30, 2025 - 19:04
 0  1
व्यापार बंधु की बैठक  CDO  विनोद कुमार गौड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमे समस्याओं से संबंधित दिया ज्ञापन

व्यापार बंधु की बैठक CDO विनोद कुमार गौड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमे समस्याओं से संबंधित दिया ज्ञापन

कायमगंज /फर्रुखाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री के साथ पदाधिकारी ने मीटिंग में भाग लिया मीटिंग में बोलते हुए युवा जिलाध्यक्ष संदेश अग्रवाल ने फतेहगढ़ मुख्य बाजार में छुट्टा जानवरों के आतंक से सीडीओ और ईओ नगरपालिका को अवगत कराया और कहा कि गाय और सांड के झुंड के झुंड बाजार में घूमते हैं जिस से व्यापारियों के साथ साथ आम जनमानस को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है,जल्द से जल्द इनको पकड़वाया जाए, जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री ने ई रिक्शा के चालकों द्वारा गलत तरीके से ई रिक्शा चलाया जाता है और टैक्सी वाले भी जहां तहां खड़ी करके जाम लगाते है एवम कम उम्र के बच्चे दो पहिया वाहनों को बहुत स्पीड से बाजारों में चला रहे हैं आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं ।

मोटरसाइकिल के साइलेंसर में जालियों को हटाकर तेज ध्वनि पर गाड़ियों को दौड़ी जा रहा है उनका चालान किया जाए एवं भारी जुर्माना लगाया जाए इन पर आरटीओ महोदय से लगाम लगाने के लिए कहा गया,आज की मीटिंग में जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री, युवा जिलाध्यक्ष संदेश अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री नीरज , जिला संगठन मंत्री ऋषभ पालीवाल,युवा चेयरमैन रिशी बंसल,युवा मंत्री अर्पण अग्रवाल,युवा मीडिया प्रभारी विशाल सिंह,युवा मीडिया प्रभारी देवेश कुमार, फर्रुखाबाद अध्यक्ष अंकित गुप्ता, फतेहगढ़ अध्यक्ष रविकांत गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।