ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़: मैनपुरी पुलिस ने दो ट्रैक्टर सहित दो चोर किए गिरफ्तार
ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़: मैनपुरी पुलिस ने दो ट्रैक्टर सहित दो चोर किए गिरफ्तार
मैनपुरी ( अजय किशोर) मैनपुरी के करहल क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक गिरोह का गुरुवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी के दो ट्रैक्टरों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला 6 जुलाई का है, जब नगला कुरियन गांव के रहने वाले भुवनेश कुमार के घर के बाहर से उनका ट्रैक्टर चोरी हो गया था। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी। बुधवार की रात पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर बुझिया नहर पुल से तखरऊ मार्ग के पास से दो लोगों को पकड़ा गया। थाने लाकर जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपनी पहचान फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र के भजना गांव निवासी मंतोष यादव और संभल के गढ़ी थाना क्षेत्र के बैठला निवासी अब्बास अली के रूप में बताई।
पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए। पूछताछ के दौरान, चोरों ने बताया कि उनके गिरोह में दो और लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान करहल के दरियापुर निवासी विश्राम सिंह और फिरोजाबाद के फरिहा थाना क्षेत्र के पिलख्तर निवासी लालू उर्फ अजय उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बरनाहल क्षेत्र से भी एक ट्रैक्टर चुराया था। पुलिस ने कहा है कि बाकी दोनों आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को रोकने में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।





