कासगंज जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सहावर में आये 89 प्रार्थना पत्र में से 06 का मौके पर किया निस्तारण।

Sep 16, 2023 - 18:22
Sep 17, 2023 - 14:39
 0  26
कासगंज जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सहावर में आये 89 प्रार्थना पत्र में से 06 का मौके पर किया निस्तारण।
Follow:

प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करें-जिलाधिकारी देर से आने या न आने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश । शौचालय की दूसरी किश्त दो साल से न देने पर एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिये निर्देश।

 कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ तहसील सहावर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और गुणवत्ता के साथ करें। सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्रों तक अवश्य पहुंचना चाहिये अन्यथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। ब्लाक सहावर के नगला भूड़ बोडा नगरिया में पात्रों को शौचालय न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ब्लाक अमांपुर के ग्राम सालिमपुर मजरा कछेला शेरपुर में शौचालय की लाभार्थी को दो साल से दूसरी किश्त न देने पर एडीओ पंचायत अमांपुर रामनिवास को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इससे पूर्व उपस्थिति रजिस्टर चैक करते हुये देर से आने अथवा न आने वाले 09 अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की और उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा गत सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का आवेदनकर्ताओं को फोन कराकर फीडबैक लिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, अवैध कब्जा, चकरोड, आपसी विवाद, उत्पीड़न, मारपीट, पैमायश कराने, वृद्वावस्था व दिव्यांग पेंशन तथा आवास दिलाने एवं विद्युत प्रकरणों आदि से सम्बंधित प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याओं व शिकायतों से सम्बंधित 89 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 06 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। तहसील सहावर में इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस, एलडीएम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, विद्युत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम सहावर पीएन सिंह, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहावर, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहावर, थाना प्रभारी अमांपुर, थाना प्रभारी सुन्नगड़ी आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो