लापरवाही:स्कूल भवन की हालत जर्जर, हादसे के डर के साय में रहकर पढ़ते हैं
लापरवाही:स्कूल भवन की हालत जर्जर, हादसे के डर के साय में रहकर पढ़ते हैं
कायमगंज/ फर्रुखाबाद । स्कूल भवन की हालत जर्जर, हादसे के डर के साय में रहकर पढ़ते हैं सभी बच्चे। पूर्व प्राथमिक विद्यालय दलेलगंज के भवन जर्जर हो चुके हैं।बारिश के सीजन में भी जर्जर हालत वाले कमरों में विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसे में खतरा और बढ़ जाता है।
छतों से पलस्तर टूटकर गिर चुका है।जिस कारण अनहोनी होने का खतरा बना हुआ है।हाल यह है कि स्कूलों की मरम्मत की शिकायत काफी बार की जा चुकी है। इसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।पूर्व प्राथमिक विद्यालय दलेलगंज पहुंचने पर पता चला।कि विद्यालय में सिर्फ एक कमरा है।
जिसमे बच्चे पढ़ते हैं। मिड डे मिल का खाना भी उसी हाल में खिलाया जाता हैं।स्कूल में क्लास के हिसाब से पर्याप्त शिक्षक भी हैं, लेकिन क्लास रुम सिर्फ एक हैं। बरसात होने के साथ स्कूल के एक ही कमरे में 6 से 8 वी तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में कमरों के कमी के कारण एक ही कमरे में बच्चे पढ़ने पर मजबूर है।यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर प्रश्न खड़ा कर रहा है।