आबादी के नजदीक शराब ठेका बनाए जाने पर ग्रामीण विरोध पर उतरे
आबादी के नजदीक शराब ठेका बनाए जाने पर ग्रामीण विरोध पर उतरे
महिलाए बोली दबंगई से यदि ठेका बना तो होगा विरोध। बहुत दिनों से झेल रहे हैं समस्याएं।
कायमगंज/ फर्रुखाबाद । क्षेत्र के ग्राम मऊरसीदाबाद कोर्ट पहाड़ी में बने आयुष्मान केन्द्र व सामुदायिक शौचालय के ठीक सामने देशी ठेका शराब बना हुआ है। जहां नाबालिक बच्चों को भी बेझिझक शराब बेची जाती है। जिससे इतना ही नहीं ठेकेदार ने पास में ही नमकीन,पानी आदि व्यवस्थाओं के लिए एक खोखा भी रखा हुआ है। देशी शराब लेने वाले लोग ठेके के पास ही बैठकर चखना लेकर शराब पीते हैं।
महिलाओ के आरोप है पास में आबादी है लेकिन शराबियों केा इज्जत बेइज्जत की कोई परवाह नही वह जहां चाहतेेे है खड़े होकर पेशाब करने लगते हैं कभी-कभी कोई शराबी तो नंगई की सारी हदें पार कर देता है। न जाने कितनी बार झगड़ा हो चुका है।
न जाने कितनी बार बच्चों के चोंटे लगी हैं। अब यह ठेका हम लोगों के घरों के और नजदीक बनने जा रहा है। जिससे हम लोगों के घरों में बहु-बेटियों को समस्या होगी साथ ही हमारे छोटे-छोटे बच्चों के आचरण में गलत प्रभाव होगा। हम लोग किसी भी हालत में आबादी के पास शराब ठेका चालू नहीं होने देंगे। लालराम शाक्य ने बताया कि वर्तमान में ठेका उनकी जगह पर बना हुआ है वास्तव में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जिस कारण हमने अपनी जगह खाली करवाई है।
अब मजरा हत्था निवासी देवसिंह पुत्र रास्वरूप अपनी जगह पर ठेका बनवा रहे हैं। जिस जगह पर ठेका बन रहा है वह आबादी से लगा हुआ है। व आरोग्य केन्द्र भी पास में ही है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि आबादी में ही ठेका खोलना है तो सेल्समैन अपने घर की बैठक में क्यों न खोल लें। वहां तो और ज्यादा बिक्री होगी। इस अवसर पर बीना देवी,शमीमा,माया देवी,रौशी,मुस्तीना बेगम,रिंकी ,घनश्याम,शादाब,जगमोहन,ताज,हसन,शाहरूम,मुनीम,लईक,आदिल ,अदीब,रूखसार,जहीर खां,नाजिर,राजेन्द्र, अख्तर,अफसर,शकील,निहाल,नरसिंह,श्याम बिहारी,लालाराम शाक्य सहित भारी संख्या में सैकड़ो लोग विरोध करते नजर आए।