मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना

मथुरा। आज 16 अगस्त जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए और पूजा अर्चना की इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर को लेकर भी अपनी बात रखी मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री आज यहां 645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं की सौग़ात लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मथुरावासियों को भी संबोधित किया और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ये उत्तर प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि भगवान श्री कृष्ण के जो अनेक अवतार हुए है उन्होंने अपने अवतार से यूपी की भूमि को बार-बार कृतार्थ किया है।
अगर अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि के रूप में जानी जाती है तो मथुरा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पावन अवतरण की भूमि है. भगवान श्री कृष्ण ने अपनी संपूर्ण लीला इसी ब्रज क्षेत्र की है। सीएम योगी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें उन दुष्प्रवतियों से सावधान होना होगा जो जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर देश के कमजोर करना चाहती है. गो संरक्षण के लिए अपने आपको को समर्पित करना होगा. मथुरा-वंदावन में गो सरंक्षण आकर्षण का केंद्र बना है. यहां अनेक बड़ी -बड़ी गौशालाएं हैं।