ब्लॉक शीतलपुर में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय का उद्घाटन

ब्लॉक शीतलपुर में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय का उद्घाटन
एटा। ब्लॉक शीतलपुर स्थित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय के सौन्दर्यकरण कार्य का मंगलवार को भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री पुष्पेन्द्र लोधी ने फीता काटकर नवनिर्मित सौंदर्यीकृत परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एडीओ (पंचायत) श्री संजय शर्मा सहित विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कार्यालय परिसर में कराए गए सौन्दर्यकरण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल कार्यसंस्कृति को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि आम जनता के लिए भी एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करेगी।
ब्लॉक प्रमुख श्री लोधी ने कहा कि शीतलपुर ब्लॉक प्रशासन आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विभागीय टीम को सुंदर और सुव्यवस्थित परिसर के लिए बधाई दी। इस मौके पर कार्यालय भवन की दीवारों को आकर्षक रंगों से सजाया गया था तथा परिसर में हरियाली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम का समापन उपस्थित अतिथियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ।