रानी मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को सिरफिरे ने मारी गोली, 12 दिन बाद हुई मौत

Aug 8, 2025 - 20:57
 0  12
रानी मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को सिरफिरे ने मारी गोली, 12 दिन बाद हुई मौत

रानी मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को सिरफिरे ने मारी गोली, 12 दिन बाद हुई मौत

मैनपुरी (अजय किशोर) एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे ने मोहल्ला चौथियाना के रानी मंदिर में पूजा कर रही बीएससी की छात्रा को तीन गोलियां मार दीं। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई युवती को तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 12 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद आखिरकार उसने गुरुवार रात को दम तोड़ दिया। इस खबर से उसके परिवार में मातम पसर गया है। चौथियाना मोहल्ले की रहने वाली छात्रा दिव्यांशी, जो बीएससी की पढ़ाई कर रही थी, मोहल्ले के ही राहुल दिवाकर के एकतरफा आकर्षण का शिकार हुई।

27 जुलाई को जब दिव्यांशी मंदिर में पूजा कर रही थी, तब राहुल ने उस पर तीन गोलियां चलाईं और उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस वारदात के महज तीन घंटे बाद ही आरोपी राहुल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन दिव्यांशी पिछले 12 दिनों से सैफई मेडिकल कॉलेज में जिंदगी के लिए लड़ रही थी। गुरुवार की रात को उसने आखिरी सांस ली, जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।