प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सगामई के प्रसव कक्ष पर लटक रहा ताला

Aug 6, 2025 - 20:22
 0  3
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सगामई के प्रसव कक्ष पर लटक रहा ताला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सगामई के प्रसव कक्ष पर लटक रहा ताला

 मैनपुरी (अजय किशोर) सरकार द्वारा बेहतर सुविधाएं देने के लिए लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र बनवाए गए। लेकिन अनदेखी के चलते ग्रामीण व क्षेत्र वासियों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र अब सुविधाओं को तरस रहे हैं। ब्लॉक जागीर क्षेत्र के गांव सगामई में करीब 50 वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। भांवत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सगामई पर प्रसव आदि सभी सुविधाएं बंद कर दी गई। केवल ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। डॉक्टर की जगह फार्मासिस्ट मरीजों का उपचार कर रहे हैं। प्रतिदिन दर्जनों मरीज उपचार के लिए अस्पताल आते हैं। गर्भवती महिलाओं को 7 किलोमीटर की दूरी तय करके सीएचसी केंद्र भांवत जाना पड़ता है। परिसर में बने विभागीय कर्मचारियों की आवास खंडहर हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण परिसर में झाड़ियां व कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए वार्ड तो बना है, लेकिन कोई चिकित्सक व नर्स की तैनाती नहीं है।

ग्रामीणों ने कहा मामले की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया अस्पताल में डॉक्टर व नर्स की तैनाती की जाएगी। लेकिन समय बीत जाने के बाद मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया गया। प्राथमिक केंद्र सगामई पर प्रसव सुविधा बंद होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है। लेकिन कागजों में प्रसव की सुविधा चालू है। ओपीडी में डॉक्टर की जगह फार्मासिस्ट इलाज करते हैं। केंद्र पर किसी भी नर्स की तैनाती नहीं है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर अस्पताल में एक डॉक्टर और स्टाफ नर्स की तैनाती करवाकर प्रसव सेवा व ओपीडी सुचारू रूप से चालू करवाई जाए। जिससे ग्रामीण व क्षेत्र वासियों को सुचारू रूप से इलाज मिल सके और किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। मांग करने वाले ग्राम वासियों में पवन कुमार, किशन कठेरिया, अंशु कुमार प्रधान, राजा ठाकुर किसान नेता, ओमप्रकाश दीक्षित, शिशुपाल गौर, राजेंद्र दीक्षित, अनिल राजपूत, शिवम कुमार, अतुल सिंह, रामसनेही, विनीत कुमार, अरविंद मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।