Kasganj news पटियाली पर रिश्वत खोरी का मामला पीड़िता से 03लाख रुपए की मांग 04 पुलिस कर्मी निलंबित।

पटियाली पर रिश्वत खोरी का मामला पीड़िता से 03लाख रुपए की मांग 04 पुलिस कर्मी निलंबित
कासगंज वादी अजय कुमार वर्मा निवासी कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ने पुलिस अधीक्षक कासगंज को तहरीरी सूचना दिया कि SOG कासगंज का सिपाही पवन, शातिर नकबजन जय प्रकाश उर्फ जेपी के साथ आया और कहने लगा कि तुमने चोरी का सामान लिया है । चोरीं के जेवर और 50,000/- रुपया दे दो, नहीं तो जेल भेज देंगे और मुझे पकड़ कर थाना पटियाली ले गए और मुझे छोड़ने के लिए पटियाली थाने का सिपाही सोवरन सिंह तथा SOG का सिपाही पवन ने बोला कि तुम हमें ₹300000 दो तब छोड़ेंगे नहीं तो तुम्हें जेल भेज देंगे । मैंने डर के मारे अपने बच्चों को फोन किया । मेरे बच्चों ने रात्रि 3:00 बजे दूसरे से उधार लेकर ₹300000 सिपाही सोवरन सिंह को दिया तब जाकर मुझे छोड़ गया । इस तहरीर सूचना की गोपनीय जांच कराने पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए । तहरीर के आधार पर थाना पटियाली पर मुकदमा अपराध संख्या 322/2025 धारा 140(2)/308(6) BNS व 7/13 पीसी एक्ट बनाम आरक्षी सोवरन सिंह थाना पटियाली, आरक्षी पवन SOG कासगंज, भूदेव राजपूत एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी पटियाली द्वारा संपन्न की जा रही है । आरोपी आरक्षी सोवरन सिंह, आरक्षी पवन एवं थाना प्रभारी पटियाली निरीक्षक रामवकील सिंह, SOG प्रभारी उप निरीक्षक विनय शर्मा की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर चारों को निलंबित कर दिया गया है । अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।