Kasganj news निवर्तमान जिलाधिकारी मेधा रूपम का स्थानांतरण हो जाने पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह।

निवर्तमान जिलाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई। शासन के जो भी निर्देश होते थे जिनको जिलाधिकारी मैम ने अच्छे तरीके से पालन कराया - मुख्य विकास अधिकारी जनपद कासगंज के क्षेत्र में कराये गये उत्कृष्ट कार्य अनुकरणीय- अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जिलाधिकारी ने टुडे प्रकरण से हर समाज के सभी लोगों की समस्याओ को सुनकर उनका निराकरण कराया मुझे खेद है मैम के कार्यकाल में कम समय मिला- अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) आपके द्वारा कराए गए कार्य कासगंज के लिए प्रेरणादायक रहेंगे - अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज: निवर्तमान जिलाधिकारी मेधा रूपम का स्थानांतरण हो जाने पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें समस्त अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह तथा पुष्पगुच्छ भेंट किये गये। निवर्तमान जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि जनपद जिस बुलन्दी पर पहुंचा है, उसके लिये भी आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिस स्नेह, त्याग, समर्पण और निष्ठा के साथ मेरे साथ कार्य किया है, आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो मेरा फोन नंबर आपके पास है कभी भी कॉल कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने निर्वतमान जिलाधिकारी द्वारा जनपद कासगंज के क्षेत्र में कराये गये उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुये उन्हें अनुकरणीय बताया। विदाई समारोह में मुख्य चिकित्सधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी सभी तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।