50 सालों से दलदल बने रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
 
                                50 सालों से दलदल बने रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मैनपुरी। (अजय किशोर) किशनी तहसील क्षेत्र स्थित नगला तारा गांव के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों का जीवन पिछले 50 सालों से दलदल बने एक रास्ते के कारण नरक बना हुआ है। लगभग एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला यह व्यस्त लिंक मार्ग, जो नगला तारा से निकलता है, दशकों से विकास से अछूता है। स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को प्रतिदिन इस दलदली रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है, जिन्हें अपने स्कूल पहुंचने के लिए लगभग दो किलोमीटर की दलदली दूरी तय करनी पड़ती है।
कई बार बच्चे इस दलदल में फंस जाते हैं, जिससे उन्हें चोटें आती हैं और उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे लगातार प्रशासन से इस रास्ते के निर्माण की अपील कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आज दर्जनों छात्रों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस रास्ते का पक्कीकरण कराने की मांग की है ताकि बच्चों को सुरक्षित स्कूल जाने का अवसर मिले और ग्रामीणों को भी इस दैनिक परेशानी से मुक्ति मिल सके।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            