सांसद जी उठवा लीजिए 9 वां महीना चल रहा है, अपना वादा पूरा करे

सांसद जी उठवा लीजिए 9 वां महीना चल रहा है, अपना वादा पूरा करे

Jul 23, 2025 - 08:30
 0  221
सांसद जी उठवा लीजिए 9 वां महीना चल रहा है, अपना वादा पूरा करे

Leela Sahu Viral Video: सीधी जिले में अपने गांव की सड़क बनवाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मोर्चा खोलने वाली लीला साहू का एक अन्य वीडियो सामने आया है। वीडियो में गर्भवती लीला कहती दिख रही हैं- 9 महीना चल रहा है, कल से दर्द हो रहा है। सांसद जी, आप उठवाने की बात कर रहे थे, तो कृपया हमें उठवाने का कष्ट करें। कृपया हेलीकॉप्टर भेज दीजिए।

रामपुर नैकिन के खड्डी खुर्द गांव की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू नौ महीने की गर्भवती हैं। उनके गांव में अभी तक पक्की सड़क नहीं है। बारिश में एम्बुलेंस का पहुंचना भी मुश्किल होता है, इसलिए उन्होंने सांसद से कहा- आपने वादा किया था कि जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर भेजेंगे, अब वो समय आ गया है। इसके बाद उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर है जहां वो कहती है कि एम्बलेंस भेजी दी गई है। लीला साहू ने बताया कि मेरी भाभी उर्मिला साहू को मंगलवार सुबह करीब 11 बजे प्रसव पीड़ा हुई। खड्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेरे घर से 8 किलोमीटर दूर है। वहां से एम्बुलेंस नहीं आई। लगभग 30 किलोमीटर दूर ताला से एम्बुलेंस आई और उन्हें ले गई। लीला सबसे पहले एक वीडियो वायरल रहा था जिसमें नेताओं से सवाल किया था कि उन्हें एमपी से 29 सीटें मिली हैं, फिर भी उनके गांव की सड़क क्यों नहीं बन रही?

वहीं विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन के लिए यह शर्म की बात है कि एक गर्भवती महिला को सड़क के लिए गुहार लगानी पड़ रही है। लीला पिछले साल से अपने गांव की सड़क के लिए संघर्ष कर रही हैं। उनके गांव में सड़क न होने के कारण दो महिलाओं की जान जा चुकी है। इनमें से एक उनकी भाभी ममता थीं। दूसरी महिला सीमा थी। दोनों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। जुलाई 2024 में, लीला साहू ने अपने गांव खड्डी खुर्द के गजरी से बगैया टोला को जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क की जर्जर हालत को उजागर किया था।

उन्होंने इस संबंध में पहला वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सीधी सांसद राजेश मिश्रा को टैग करके सड़क निर्माण की मांग की थी। बता दें कि खबर ऐसी है कि लीला के गांव में सड़क निर्माण को लेकर कार्य शुरूआती कार्य शुरू हो चुका है, जहां पर बिलडोजर के द्वारा सड़क निर्माण के लिए कार्य किया जाने लग गया है।