कांवड़ यात्रा की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा, श्रद्धालुओं से की मुलाकात

कांवड़ यात्रा की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा, श्रद्धालुओं से की मुलाकात
एटा। कांवड़ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से कांवड़ रूट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एटा-कासगंज मार्ग पर गुरूकुल, मिरहची सहित विभिन्न पुलिस सहायता शिविरों में रुककर श्रद्धालुओं से संवाद किया और उनकी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को साफ-सफाई, चिकित्सा, पेयजल, ट्रैफिक और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान डीएम और एसएसपी ने श्रद्धालुओं के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और स्वयं भी प्रसाद वितरण में भाग लिया। अधिकारियों की इस सहभागिता ने श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और विश्वास का संचार किया। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था और श्रद्धा का पर्व है, इसके सफल आयोजन में सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा प्रबंधों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है और वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इस मौके पर टीएसआई अनिल वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।