विद्यालय में शिक्षामित्र की मौत से हड़कंप, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
विद्यालय में शिक्षामित्र की मौत से हड़कंप, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
एटा जिले के थाना मलावन क्षेत्र के विरामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक शिक्षामित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक शिक्षामित्र महिपाल विद्यालय में खिड़की बंद कर रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव और विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





