पॉलिथीन जुर्माने को लेकर व्यापारियों का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन झुका

Jul 18, 2025 - 22:00
 0  3
पॉलिथीन जुर्माने को लेकर व्यापारियों का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन झुका

पॉलिथीन जुर्माने को लेकर व्यापारियों का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन झुका

मैनपुरी (अजय किशोर )कस्बा किशनी में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर सब्जी विक्रेताओं पर लगाए गए जुर्माने के विरोध में बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों के एकजुट होकर बाजार बंद करने और तहसील पर धरना देने के आगे उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा को झुकना पड़ा और उन्हें सब्जी विक्रेताओं से वसूली गई जुर्माने की रकम वापस करानी पड़ी। इसके बाद ही व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलीं। यह पूरा मामला बुधवार को शुरू हुआ जब एसडीएम गोपाल शर्मा ने अपने लिपिक दिनेश कुमार के साथ मिलकर नगर के तीन सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की। पॉलिथीन के उपयोग के आरोप में तीनों पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इस कार्रवाई से सब्जी विक्रेता आक्रोशित हो गए और उन्होंने तुरंत व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता से शिकायत की। जुर्माने की इस कार्रवाई को उत्पीड़न बताते हुए व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बृहस्पतिवार को किशनी बाजार बंद का एलान कर दिया। सुबह से ही नगर का पूरा बाजार पूरी तरह से बंद रहा, जिसका असर जनजीवन पर भी पड़ा। सुबह 10 बजे तक बड़ी संख्या में व्यापारी तहसील परिसर में इकट्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। व्यापारियों की मांग थी कि जब तक जुर्माने की रकम वापस नहीं होती, वे धरना खत्म नहीं करेंगे। एसडीएम गोपाल शर्मा ने धरना स्थल पर आकर व्यापारियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी अपनी बात पर अड़े रहे। करीब एक घंटे तक चले हंगामे और बढ़ते दबाव के बाद, एसडीएम ने अंततः तीनों सब्जी विक्रेताओं को जुर्माने की रकम वापस लौटाने के आदेश दिए। इसके बाद ही व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त किया और बाजार खोला।

इस धरने में व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर गुप्ता, नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव और भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम शाक्य समेत भाजपा नेता शिवानू चौहान, व्यापार मंडल महामंत्री बॉबी भदौरिया, राजीव गुप्ता, सभासद राहुल गुप्ता, आदेश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, राजा दुबे, रामबरन पांडे, रानू चौहान, प्रमोद गुप्ता, मोहम्मद सत्तार, विनय गुप्ता, जावेद खान, भूरे खान आदि सहित कई प्रमुख व्यापारी और नेता मौजूद रहे।