पति से हुए विवाद में महिला ने कीटनाशक का सेवन कर किया आत्महत्या का प्रयास

Sep 13, 2023 - 20:15
 0  15
पति से हुए विवाद में महिला ने कीटनाशक का सेवन कर किया आत्महत्या का प्रयास
Follow:

पति से हुए विवाद में महिला ने कीटनाशक का सेवन कर किया आत्महत्या का प्रयास

शमशाबाद / फर्रुखाबाद । पति से झगड़ने के बाद महिला ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर जान देने की कोशिश की। घटना के बाद परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य शमशाबाद में भर्ती कराया ।

शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा निवासी अरुणा पत्नी अंकेश कुमार ने बीते दिवस घर में उस वक्त किसी कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया । जब पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है मंगलवार की सुबह महिला का पति से किसी बात को लेकर बिबाद हो गया था ।

 बिबाद के बाद महिला ने घर में रखा किसी कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया । कुछ समय बाद जब महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों में दहशत फैल गई । आनन फानन में महिला को उपचार हेतु सीचसी शमसाबाद में भर्ती कराया गया ।

जहां महिला का गंभीर हालत में उपचार जारी था । बताया गया है कि महिला का अंकेश कुमार के साथ कोई 10 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था । एक 6वर्षीय पुत्र तरुण बताया गया है। फिलहाल परिवार के लोग अस्पताल परिसर में महिला के अति शीघ्र स्वस्थ होने का होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।