कुरावली में शराब दुकानों की अनदेखी पर डीएम सख्त, आबकारी अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

Jul 17, 2025 - 19:36
 0  4
कुरावली में शराब दुकानों की अनदेखी पर डीएम सख्त, आबकारी अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

कुरावली में शराब दुकानों की अनदेखी पर डीएम सख्त, आबकारी अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

मैनपुरी (अजय किशोर ) आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर कस्बा कुरावली में निर्धारित मानकों की अनदेखी, विद्यालय, मंदिर के समीप देशी शराब, विदेशी मंदिरा की संचालित की जा रही दुकानों के संबंध में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने स्वयं मौके पर जाकर संचालित दुकानों का जायजा लिया। उन्होंने नगर क्षेत्र कुरावली में संचालित देशी शराब की दुकान नंबर-02 एवं अंग्रेजी शराब एवं बियर की दुकान नंबर-02 के दोनों ओर निर्धारित मानक 75 मीटर की दूरी को नपवाकर देखा गया, दुकानांे की बाएं ओर संचालित मलखान सिंह इंटर कॉलेज एवं दुकानों के दाएं ओर स्थित मंदिर की दूरी नापने के दौरान प्रथमदृष्टत्या थोड़ी कम पाई गई, मौके पर उपस्थित जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों दुकानें 2019 से संचालित है।

दोनों विक्रेताओं से मानकों का पालन कराया जा रहा है, जिस पर उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आज सायं तक आवंटन पत्रावली में चौहद्दी, अन्य मानकों का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र कुमार शेखर, अनिल कुमार सक्सेना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।