मैनपुरी में मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा

Jul 16, 2025 - 19:39
 0  3
मैनपुरी में मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा

मैनपुरी में मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा

मैनपुरी ( अजय किशोर) अपर जिला मजिस्टेट, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में समस्त विकास खंडों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि दि. 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के पिं्रट करने की कार्यवाही, बी.एल.ओ. एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, तत्सम्बन्धी जानकारी देना, प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण उपर्युक्त दोनों कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समानान्तर चलेगीं, दि. 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि (01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जायेंगे), दि. 14 अगस्त से 22 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन, दि. 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच, दि. 30 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जायेगी।

 दि. 07 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना, (निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण की कार्यवाही), दि. 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केन्द्र, स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियां कराने, दि. 05 दिसम्बर को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन होगा, दि. 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण किया जायेगा, दि. 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना (01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार किये जाऐंगे), दि. 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा, दि. 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक दावे, आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत हस्तलिपि पाण्डुलिपियां तैयार कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने, दि. 24 दिसम्बर से 08 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियांें की कम्प्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने, दि. 09 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केन्द्र, स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियां कराने तथा दि. 15 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

उन्होने कहा कि उप जिला मजिस्ट्रेट, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत विकास खंडों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेगा, निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी, निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा, किसी भी परिस्थिति में समय-सीमा नहीं बढ़ाई जायेगी।