उर्वरक दुकानों पर प्रशासन की सख्ती, कई दुकानों के लाइसेंस निलंबित, नोटिस जारी

Jul 16, 2025 - 19:34
 0  3
उर्वरक दुकानों पर प्रशासन की सख्ती, कई दुकानों के लाइसेंस निलंबित, नोटिस जारी

उर्वरक दुकानों पर प्रशासन की सख्ती, कई दुकानों के लाइसेंस निलंबित, नोटिस जारी

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर बुधवार को जनपद की सभी तहसीलों में उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। इस अभियान में कई दुकानों पर अनियमितताएं मिलने के चलते लाइसेंस निलंबित किए गए और कई को नोटिस जारी किए गए। जलेसर तहसील में जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह और नायब तहसीलदार शास्वत अग्रवाल की टीम ने अटल बीज भंडार से दो बीज और एक डीएपी का नमूना लिया। अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। पचौरी बीज भंडार और आलम बीज भंडार से बीज के तीन नमूने लिए गए, अभिलेखों में अनियमितता पर नोटिस जारी किए गए।

 इसौली चौराहा स्थित एसजीसी ट्रेडर्स की दुकान बंद मिलने पर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। सकरौली में कल्पना कृषि सेवा केंद्र, किसान कृषि सेवा केंद्र, महादेव कृषि सेवा केंद्र, विजय ट्रेडर्स और युग खाद बीज भंडार की दुकानें बंद मिलीं, जिन पर नोटिस दिया गया। श्री बांके बिहारी खाद बीज भंडार से बीज के नमूने लिए गए और लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। कोसमा में कैलाश खाद बीज भंडार की दुकान बंद मिलने पर उसे भी नोटिस जारी किया गया। अवागढ़ और वसुंधरा में भी निरीक्षण किया गया। सदर तहसील में उप कृषि निदेशक सुमित कुमार और तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय ने एटा फर्टिलाइजर के गोदाम का निरीक्षण किया, जहां अभिलेख अव्यवस्थित मिलने पर नोटिस दिया गया। जैन ट्रेडर्स के गोदाम से दो नमूने लिए गए।

 राजपूत खाद बीज भंडार, कासगंज रोड से पोटाश का एक नमूना लिया गया। टीम ने निधौली और आगरा रोड की दुकानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटल सहायक जितेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश और अनुराग शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे अभिलेखों को पूर्ण रखें, रेट सूची प्रदर्शित करें, स्टॉक और बिक्री रजिस्टर नियमित रूप से भरें और किसानों को निर्धारित दर पर ही उर्वरक बेचें। उल्लंघन की स्थिति में लाइसेंस निरस्त कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।