सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Jul 14, 2025 - 21:08
 0  1
सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

मैनपुरी । (अजय किशोर) सावन महीने का पहला सोमवार है। मैनपुरी जनपद भर में शिव भक्त सुबह से ही शिवालयों में लंबी पंक्तियों में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्राचीन भीमसेनमदिर एवं चंदेश्वरमदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। बेल पत्र, धतूरा, तिल, शहद, फूल इत्यादि शिव भक्त शिवलिंग पर अर्पण कर रहे हैं। इसके अलावा जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। वहीं, मंदिरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंजाम हैं। पुलिस प्रशासन महिला पुलिस बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में मुस्तादी से लगा हुआ है। पहले सोमवार को क्षेत्र के सभी मंदिरों में शिव जी की पूजा करने के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।