जलेसर में शनि जात सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय

Jul 5, 2025 - 21:10
 0  9
जलेसर में शनि जात सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय

जलेसर में शनि जात सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय

 एटा। जिले के कस्बा जलेसर में शनि जात उत्सव को शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कमान संभाली। **जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन सिंह** एवं **वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह** ने आज मौके पर पहुंचकर शनि जात परिसर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा प्रबंधों का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया।

 इस मौके पर **उप जिलाधिकारी जलेसर सुश्री भावना विमल**, **तहसीलदार संदीप सिंह**, **नायब तहसीलदार शास्वत अग्रवाल**, **थाना प्रभारी सुधीर राघव** सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा की गई सक्रियता और सख्त निगरानी से शनि जात आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने की पूरी संभावना है।