अपर परिवहन आयुक्त जोन आगरा की अध्यक्षता में हुई 16 वाहनों की नीलामी

अपर परिवहन आयुक्त जोन आगरा की अध्यक्षता में हुई 16 वाहनों की नीलामी
एटा। शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय एटा पर विदिशा सिंह अपर परिवहन आयुक्त जोन आगरा की अध्यक्षता में 16 वाहनों की नीलामी की गई। वाहनों की नीलामी में 38 ठेकेदार सम्मिलित रहे, वाहनों की नीलामी 3 लाख 50 हजार रुपए से प्रारंभ की गई, जिसमें सबसे अधिक बोली नीरज तिवारी ने 3 लाख 70 हजार रुपए लगाई। वाहनों की नीलामी के तत्पश्चात अपर परिवहन आयुक्त जोन आगरा विदिशा सिंह एवं एआरटीओ प्रवर्तन अलीगढ़ वंदना सिंह द्वारा एटा एआरटीओ कार्यालय के सभी पटलों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ एटा सतेन्द्र कुमार, आरआई चरनसिंह, वरिष्ठ प्रधान सहायक विजय प्रताप सिंह, जगमोहन सोनी, शिव कुमार, अमान अख्तर, हेमंत कुमार आदि उपस्थित रहे।