सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने बढ़ाया फर्रुखाबाद का गौरव

Jun 30, 2025 - 19:25
 0  1
सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने बढ़ाया फर्रुखाबाद का गौरव

सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने बढ़ाया फर्रुखाबाद का गौरव

कायमगंज/फर्रुखाबाद। जिले की प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और सीपी विद्या निकेतन ग्रुप की निदेशक डॉ. मिथलेश अग्रवाल को ‘भामाशाह जयंती’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। 27 जून को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा डॉ. अग्रवाल सहित प्रदेश के सात उत्कृष्ट उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने न केवल आर्थिक विकास में योगदान दिया बल्कि समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस उपलब्धि पर सीपी विद्या निकेतन परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं विभिन्न विभागों के प्रभारी उपस्थित रहे। निदेशक डॉ. मिथलेश अग्रवाल का शाल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। सम्मान पाकर भावुक हुईं डॉ. अग्रवाल ने कहा, *“यह सम्मान केवल मेरा नहीं, अपितु कायमगंज एवं फर्रुखाबाद की जनता का है। मुझे हमेशा यहाँ के लोगों का भरपूर सहयोग मिला है, जो मेरी प्रेरणा का स्रोत रहा है।”* इस अवसर पर आर. के. वाजपेई, योगेश तिवारी, डॉ. मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, दीपक जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. अग्रवाल की इस उपलब्धि को जिले के लिए गर्व की बात बताया।