Firozabad News/शिकोहाबाद जेएस विश्वविद्यालय में दस दिवसीय सीएटीसी कैम्प शुरु

Jun 14, 2025 - 08:31
Jun 14, 2025 - 09:27
 0  66
Firozabad News/शिकोहाबाद जेएस विश्वविद्यालय में दस दिवसीय सीएटीसी कैम्प शुरु

शिकोहाबाद: जेएस विश्वविद्यालय में दस दिवसीय सीएटीसी कैम्प शुरु

 शिकोहाबाद। जेएस विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडिट्स का दस दिवसीय सीएटीसी-2 शिविर गुरुवार को प्रारंभ हुआ। कैंप का शुभारंभ 5 यूपी बटालियन के कैम्प कमाण्डेड कर्नल सज्जन सिंह द्वारा किया गया।

 शिविर में कैडिट्स को डिल्र, फायरिंग, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारियों आदि को सिखाया जायेगा। शिविर का शुभारंभ एनसीसी कैडिट्स के ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। शिविर में दस दिन के अंदर आगरा ग्रुप के सभी बटालियों के गर्ल्स,बायज,एनसीसी कैडेट्स को आगामी दस दिनों में ड्रिल, फायरिंग, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारियों सहित अन्य व्यवहारिक चीजों को सिखाया और बताया जायेगा।

शिवरि में जे एस विश्वविद्यालय के 55  बच्चों ने भी प्रतिभाग किया है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबंध समिति की डॉ गीता यादव ने सभी एनसीसी से जुड़े अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया।

 उदघाटन के अवसर पर कर्नल एसएन ठाकुर, मेजर श्रीकान्त कटियार, लेफ्टिनेंट शैलेन्द्र सिंह यादव, सैकेंड अफसर राजूसिंह कुशवाहा, सूबेदार मेजर वलवान सिंह, सूबेदार जनक सिंह, सूबेदार महेन्द्र सिंह, सूबेदार विपिन कुमार, नायक सूबेदार सुरेंद्र सिंह, बीएचएम अरुण कान्त, सीएचएम नरपति सिंह, हवलदार सन्देश कुमार. सभी पीआई एवं सिविल स्टाफ उपस्थित रहा।