Kasganj news 08 शातिर अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज गिरफ्तार।

•थाना सोरों, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही, 08 शातिर अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज गिरफ्तार।
•दिनांक 06.05.2025 को 01 लाख रुपये की हुई टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण।
•कब्जे से टप्पेबाजी कर चोरी किये गये 30 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों कार बरामद।
घटनाक्रम- दिनांक 06.05.2025 को वादी राजेश पुत्र गौरीशंकर नि0 ग्राम मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज द्वारा थाना सोरों पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 06.05.2025 की प्रातः वह सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से एक लाख रूपये निकालकर बैंक की बैंच पर बैठकर गिन रहे थे तभी दो व्यक्ति आये तथा वादी से अपने 1.5 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए कहा, जब वह बैंक के बाहर आये तो उक्त दोनों लोग उनके पीछे-पीछे आ गए और शेरवानी पैट्रोल पम्प पर रोक कर पैसा जमा कराने की बोलकर दोनों अज्ञात लोग वादी से 01 लाख रुपये की टप्पेबाजी कर भाग गये। इस सम्बन्ध में थाना सोरों पर मु0अ0सं0 - 241/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की गयी।
कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर घटना के सफल अनावरण व संलिप्त अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में दिनांक 12/13.06.2025 की रात्रि में ग्राम हिमांयुपुर सहावर रोड पर चैकिंग के दौरान 08 अभि0गण क्रमशः 1. अरविन्द कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम नगला सवल थाना नयागांव जनपद एटा उम्र करीब 27 वर्ष 2. उदयवीर पुत्र सुखवीर नि0 मौहल्ला गिहार कालौनी कस्बा व थाना भौगांव जनपद मैनपुरी उम्र करीब 35 वर्ष 3. विपिन पुत्र रामनरेश नि0 मौहल्ला काजी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीब 24 वर्ष 4. रवेन्द्र पुत्र रामदुलारे नि0 उपरोक्त उम्र करीब 30 वर्ष 5. राजीव पुत्र किशनपाल नि0 उपरोक्त उम्र करीब 35 वर्ष 6. सुरेश पुत्र रामनिवास नि0 उपरोक्त उम्र करीब 36 वर्ष 7. गोविन्द पुत्र पाल सिंह नि0 उपरोक्त उम्र करीब 28 वर्ष 8. वीरू कुमार पुत्र पप्पू नि0 उपरोक्त उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से चोरी के 30,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियों कार बरामद हुई है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/61(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों कार रजि0 नं0 UP 76 AM-5528 के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।