Lakhimpur kheri : चौथी पत्नी बनकर आई 'दुल्हन' निकली लुटेरी, नकदी-जेवर लेकर फरार

Lakhimpur khori : चौथी पत्नी बनकर आई 'दुल्हन' निकली लुटेरी, नकदी-जेवर लेकर फरार
लखीमपुर खीरी, यूपी — फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के मुड़िया खुर्द (महंत) गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। राजेन्द्र पुत्र चंद्रपाल, जो तीन पत्नियों को खोने के बाद चौथी बार दुल्हन लाए थे, इस बार धोखा खा गए। नई नवेली दुल्हन ने भरोसे का खून करते हुए पूरे परिवार को नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया और घर से नकदी व जेवर लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि यह विवाह लगभग एक सप्ताह पहले ही संपन्न हुआ था। गांव के लोगों के अनुसार राजेंद्र की उम्र अधिक है और उनके पहले से ही बड़े-बड़े बच्चे हैं। उनकी तीनों पूर्व पत्नियों की असमय मृत्यु हो चुकी है। चौथी शादी उन्होंने हाल ही में की थी।
गांव वालों का कहना है कि बीती रात पूरे परिवार ने सामान्य तरीके से भोजन किया, लेकिन सुबह जब किसी की नींद नहीं खुली तो पड़ोसियों ने जाकर देखा। घर के सभी सदस्य अचेत अवस्था में पड़े मिले। मामले की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। राजेंद्र, जो वर्तमान ग्राम प्रधान के देवर बताए जा रहे हैं, इस घटना से सदमे में हैं।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि दुल्हन ने रात के खाने में सभी को नींद की दवा दी थी और फिर तगड़ी मात्रा में बेहोशी की गोली खिलाकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार महिला की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गांव में चर्चा का विषय बनी इस वारदात ने फिर एक बार ऑनलाइन विवाहों और कम समय में लिए गए बड़े फैसलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।