थाना पिलुआ का वार्षिक निरीक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
 
                                थाना पिलुआ का वार्षिक निरीक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
एटा। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने थाना पिलुआ का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न प्रमुख रजिस्टरों जैसे मालखाना रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर एवं त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन किया और रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दस्तावेजों में पाई गई खामियों को जल्द से जल्द सुधारने, रख-रखाव बेहतर करने और थाने की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त, थाना हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, जनसुनवाई कक्ष तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पत्रों की भी गहन समीक्षा की गई। श्री सिंह ने जनसुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया और महिला संबंधी शिकायतों को विशेष संवेदनशीलता से सुनने एवं उनका त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पुलिस बैरक, नव निर्मित भवन, भोजनालय एवं थाना परिसर का भी निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई व स्वच्छता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            