विशेष सचिव डॉ. राजेश कुमार का दौरा, गौशाला और मडैयन घाट पुल का किया निरीक्षण

विशेष सचिव डॉ. राजेश कुमार का दौरा, गौशाला और मडैयन घाट पुल का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। नमामि गंगे तथा जलापूर्ति विभाग के विशेष सचिव डॉ. राजेश कुमार ने अपने दो दिवसीय दौरे पर विकासखंड कमालगंज क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। डॉ. कुमार ने ब्लॉक कमालगंज स्थित देवरान गाड़िया की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया, जहां सूखा भूसा मिलने पर उन्होंने गौशाला प्रभारी और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गौवंश को हरा चारा और दाना अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सहभागिता रजिस्टर में फोन नंबर न पाए जाने पर उपस्थित डॉक्टर को भी फटकार लगाई गई।
इसके बाद विशेष सचिव ने निर्माणाधीन मडैयन घाट पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के एस्टीमेट और कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता ने मौके पर सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराई। डॉ. राजेश कुमार ने संबंधित फाइलों का गहनता से अवलोकन किया और कहा कि नवंबर 2025 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह दौरा क्षेत्रीय विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।