तिलहनी फसलों के क्लस्टर के लिए एटा में वैल्यू चैन पार्टनर का चयन, 13 मई तक मांगे आवेदन
 
                                तिलहनी फसलों के क्लस्टर के लिए एटा में वैल्यू चैन पार्टनर का चयन, 13 मई तक मांगे आवेदन
एटा। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए और जिले में तिलहनी फसलों (ऑयलसीड्स) के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए **नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स)** योजना के तहत एटा जनपद में एक वैल्यू चैन पार्टनर का चयन किया जाना है। यह जानकारी उप कृषि निदेशक **सुमित कुमार** ने दी। उन्होंने बताया कि चयनित वैल्यू चैन पार्टनर को जिले में तिलहनी फसलों के क्लस्टर तैयार करने और गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करना होगा। इसके लिए **FPOs, सहकारी समितियों या सार्वजनिक/निजी निगमों** को आवेदन करने का अवसर दिया गया है।
पात्रता के मानदंड इस प्रकार हैं**: * **FPO/सहकारी समिति** के पास कम से कम 3 वर्षों का कार्यानुभव हो। * कम से कम **200 पंजीकृत किसान** हों। * पिछली तीन वर्षों में **9 लाख रुपये से अधिक का टर्नओवर** हो। * **पब्लिक या प्राइवेट कंपनी** का न्यूनतम सालाना कारोबार **10 करोड़ रुपये** हो और बीते तीन वर्षों में कोई टैक्स डिफॉल्ट न किया हो। * कंपनी पिछले **5 वर्षों से बीज, उर्वरक और खाद्य तेल** उत्पादक के रूप में कार्यरत होनी चाहिए। * **10000 एफपी ओ योजना** के अंतर्गत गठित एवं *एन ए एफ ईडी, एन एस सी -** में पंजीकृत एफ पी ओ एस को वरीयता दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई 2025** निर्धारित की गई है। इच्छुक और पात्र संस्थाएं अपने पात्रता संबंधी दस्तावेज **कार्यालय-उप कृषि निदेशक, एटा** में **बृजेश कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक** के पास जमा करें। यह पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि जिले में तिलहनी फसलों के समृद्ध क्लस्टर स्थापित कर **आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली** को भी बल देगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            