Kasganj news अमांपुर पुलिस ने 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना अमापुर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायलय के समक्ष किया गया पेश ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, आज दिनांक 07.09.2023 को थाना अमापुर पुलिस द्वारा, मुखबिर खास की सूचना पर 02 वांछित अभियुक्तगण 1. अजीत कुमार पुत्र ओमप्रकाश 2. ओमप्रकाश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासीगण ग्राम नगला ऊदल थाना अमापुर जनपद कासगंज को सम्बन्धित मु0अ0सं0 222/2023 धारा 354(डी)/306/452/ 323/504/506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना अमापुर जनपद कासगंज को ग्राम नगला ऊदल मोड़ पुलिया के पास कासगंज अमापुर रोड़ पर बने यात्री प्रतिक्षालय से समय करीब 12.45बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर, माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-* • अजीत कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 ग्राम नगला ऊदल थाना अमापुर जनपद कासगंज । • ओमप्रकाश पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 उपरोक्त । *गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* • मु0अ0सं0 222/2023 धारा 354(डी)/306/452/ 323/504/506भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना अमापुर जनपद कासगंज *पुलिस टीम-* • प्र0नि0 प्रवेश कुमार राणा थाना अमापुर जनपद कासगंज मय टीम ।